जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा गुम हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाकर सकुशल किया गया सुपुर्द ।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में आज दिनांक 09.02.2025 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गुम हुई 07 वर्षीय बच्चे के परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 09.02.2025 को कस्बा कमासिन की रहने वाली चंदा ने जमरेहीनाथ मेले में अपनी 07 वर्षीय नातिन के गुम हो जाने की सूचना दी । तत्पश्चात जमरेहीनाथ मेले मे भ्रमण कर रही पुलिस द्वारा तत्परता से आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर बच्ची को उसकी दादी चंदा को सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए ह्रदय से धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment