बाँदा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, February 28, 2025

बाँदा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित  


बाँदा, 28 फरवरी, 2025 जिलाधिकारी श्रीमती जे0 रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपने कार्यों को करें। उन्होंने अधिकारियों को चकबंदी वादों का समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गांवों में पड़ताल का कार्य किया जा रहा है उसको तेज गति से पूर्ण करें। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन गांवों में चकबंदी के संबंध में आपस में विवाद हो उन गांव में संबंधित विवादों को प्राथमिकता पर सुनते हुए समस्याओं का समाधान करते हुए चकबंदी कार्यों को पूर्ण करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने चकबंदी कार्यों की समीक्षा के दौरान चकबंदी के लंबित अवशेष कार्य को तेज गति से किए जाने के संबंध में चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए



अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चकबन्दी अधिकारी बाॅदा के कार्यों में कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन गांवों में सर्वे का कार्य शेष रह गया उसको जल्दी से पूर्ण किया जाए तथा चकबंदी से संबंधित  कार्यों में देरी व शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री इरफानुल्ला खान एवं चकबंदी अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारी तथा संबंधित चकबंदी विभाग  के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here