तिंदवारी शुक्रवार को नगर में खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम से निकली। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, February 28, 2025

तिंदवारी शुक्रवार को नगर में खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम से निकली।


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


तिंदवारी शुक्रवार को नगर में खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम से निकली। भक्तों की टोली पीले वस्त्र से सज धज कर जय खाटू श्याम के नारों से नगर को गूंजयमान  करती रही। खाटू श्याम की शोभायात्रा नगर के काली माता मंदिर से होकर नगर के प्रमुख चौराहों पर घूमी भक्त जनों ने रंग गुलाल उड़ाकर अपनी भक्ति का इजहार किया ।




खाटू श्याम के जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा  कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को जलपान कराकर खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया। श्री खाटू श्याम की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here