छीपाबड़ौद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सारथल में वार्षिक उत्सव,भामाशाह सम्मान तथा पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! समारोह का शुभारम्भ सरसवती तथा भारत माता की तस्वीर के सकक्ष दिप प्रज्वलित करके किया गया।स्थानीय विधालय के सांस्कृतिक प्रभारी नंदलाल केसरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डायरेक्टर वीरभद्रसिंह राठौड़ ने संबोधित किया!
अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवकरण नागर द्वारा की गई! विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य भीमराज, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्रसिंह मीणा, एसएमसी सदस्य तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर वर्मा,क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र, नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल, समसा प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश शर्मा, थाना अधिकारी गिरिराज, पूर्व प्रधानाध्यापक छोटूलाल नागर, दुर्गालाल सुमन, पेंशनर रमेशचंद गौतम, रामेश्वर शर्मा, राजाराम कुशवाह, भंवरलाल मेघवाल, दुर्गालाल मीणा,नरेंद्र तिवारी, सतपालसिंह मीना सहित मंचासीन रहे! मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा बालिकाओं को अच्छे नंबर लाकर के अपने माता पिता विधालय का नाम रोशन करना हैं! बुरी आदतों से दूर रहना हैं! विधालय के कार्य में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया! समारोह में बोर्ड परीक्षा में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं सिया सुमन, संजू, चांदनी मीणा, मनीषा, राधिका सुमन, शिवानी राठौर, अंजना, राजनंदनी सहित को मेडल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! साँस्कृतिक कार्यक्रम देने वालीं बालिकाओं को नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया गया!
अतिथियों द्वारा सभी प्रस्तुतियां की जमकर तारीफ की गई! विद्यालय कार्यो में सहयोग करने वाले वरिष्ठ अध्यापक प्रहलाद योगी, रोहित मालव, राधेश्याम मीणा, नंदलाल केसरी, सुलोचना गौतम, चंद्रेश शर्मा, मोहनलाल मीणा, लोकेश मावइ, मनीषा नागर को भगवान श्री राम की तस्वीर देकर भव्य सम्मान किया गया! आभार प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया! संचालन नंदलाल केसरी द्वारा किया ।
No comments:
Post a Comment