रायपुर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय | - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, February 9, 2025

रायपुर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय |


 रायपुर। CM विष्णुदेव साय परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा में छात्रों को सेहत का ध्यान रखने के टिप्स दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कितने लोगों ने पानी पीते समय पानी का भी टेस्ट लिया है। पीएम मोदी ने छात्रों को पानी पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कैसे खाना, क्या खाना और कब खाना पर ध्यान देना चाहिए। पीएम ने छात्रों ने कहा कि नींद पूरी आती है या नहीं, इसका भी पोषण से लेना देना है। शरीर की फिटनेस के लिए नींद बहुत जरूरी है। आपको कितने घंटे सोना है, यह जरूरी है। इसके अलावा पीएम ने कहा कि आपमें से कितने लोग हैं जिन्होंने पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लेने का प्रयास किया है। जीवन में कोई भी प्रगति करनी है इसके लिए पोषण बेहद जरूरी है। 

रायपुर : CSP की गाड़ी को शराबी ने मारी ठोकर, वीडियो केरल से आई एक छात्रा ने पीएम से कहा कि उन्होंने हिंदी बहुत अच्छी लगती है. इसपर पीएम ने कहा कि पहले एक कविता सुनाइए. छात्रा ने पूछा कि परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए तो हमारा फ्यूचर अच्छा नहीं होगा. इसपर एक छात्र ने कहा कि जिंदगी में मार्क्स मायने नहीं रखते. पीएम ने कहा कि यह हमारे समाज में घुस गया है कि अगर स्कूल में इतने नंबर नहीं आए तो जिन्दगी तबाह हो जाएगी. इस समय माता-पिता को तो समझा नहीं सकते. इसके लिए अब आपको खुदको तैयार करना है। आपमें से कितने लोग हैं जो क्रिकेट देखते हैं. कभी आउट होता है तो कभी 6 लगता है. ऐसे में बैट्समेन ऑडियंस नहीं बल्कि पूरा ध्यान अपनी बॉल पर रखता है. आपको भी ऐसा नहीं करना करना है. आपको ऑडियंस का प्रेशर नहीं लेना है. हर बार खुदको चुनौती देते रहना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here