जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलने वाले 08 अभियुक्तों को थाना मटौंध पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद् ताश के पत्ते, मालफड़ तथा जामा तलाशी के 55960/ रुपये, 04 मोटरसाइकिल व एक कार बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जुआं जैसे संगठित अपराधों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 09.03.2025 की देर शाम थाना मटौंध पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि जरिए मुखबिर थाना मटौंध पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भुरेड़ी के पास कुछ व्यक्ति संगठित होकर हार-हीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मटौंध पुलिस द्वारा मौके से छापेमारी कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 03 अभियुक्त परिस्थितियों का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद् ताश के पत्ते, मालफड़ व जामा तलाशी के 55960/ रुपये, 04 दोपहिया वाहन, 01 कार व 07 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment