जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा- दिनांक 28/03/25 दिन शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न मंदिरों के मार्गो में चल रही मीट मांस की अवैध दुकानों को चैत्र नवरात्रि में 10 दिनों के लिए बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को एक संबंधित ज्ञापन दिया गया।
विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं इस महीने में प्रत्येक हिंदू परिवार से माताएं बहने वह भक्तजन मंदिरों में जाकर विशेष पूजन अर्चना करते है मन्दिर के मार्गो में अनेकों जगह मीट मांस की अवैध दुकानें पड़ती है। और वह दुकानदार उन रास्तों में मुर्गे मुर्गीया व अन्य जानवरों के मांस के टुकड़े फैला देते है जिससे आस्थावान अपवित्र होते है और अनावश्यक विवाद उत्पन्न होते है।
मांग है कि बाँदा नगर व जनपद के सभी मन्दिर मार्गो में पड़ने वाली अवैध मांस की दुकानों को चैत्र नवरात्रि के 10 दिन तक बन्द कराने का निर्देश दे जिससें हिन्दू भक्तजन माताएं बहने पवित्र अवस्था में मंदिरों में पूजन अर्चन कर सके और शान्ति व्यवस्था बनी रहे अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वयं कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से विभागध्यक्ष अशोक ओमर,विभाग मठमन्दिर प्रमुख शान्तनु चतुर्वेदी,जिला सहमंत्री रामप्रताप सोनी,विधि प्रकोष्ठ प्रमुख फुलक मिश्रा,जिला समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश कबीर,जिला गौरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी,जिला सह गौरक्षा प्रमुख विकास गुप्ता,जिला सहसंयोजक बजरंग दल बदलेश सिंह,जिला सहमिलन केंद्र प्रमुख प्रियांशु शिवहरे,अभिषेक पाण्डेय,नगर मंत्री मनीष मंगल,नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी"रिंकू",महेंद्र चौहान,लोटन पहलवान,नवल प्रजापति,राहुल शिवहरे,अरविंद कुमार, सुलभ सहगल,विमल निगम,राम त्रिपाठी,नितिन सिंह,सचिन सोनकर, संदीप साहू,आर्यन साहू,नमन शिवहरे, अंकेश कोस्टा,लाला प्रजापति,आयुष शिवहरे सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment