जिला संवाददाता संजू सिलावट
गोटेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में लाठगांव रेलवे फाटक के पास छिंदोरी में पुलिस ने दो लोगों से 10 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बदन पटेल पौनिया निवासी एवं रेखाबाई बाल्मिकी कठोतिया गाडरवारा निवासी को पकड़ा गया और इनके पास से 10 किलो गांजा भी जब्त किया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। दोनों पर धारा 8/2 के तहत कार्रवाई करके जेल पहुंचा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment