सालपुरा
भारतीय हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चेत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार को कवाई सालपुरा कस्बे में भवयशोभा यात्राओरभगवा रैली निकाली गई नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा कस्बे में शोभा यात्रा मार्ग पर भगवा ध्वज पताका लगाकर आकर्षक रूप दिया जगह-जगह भगवा स्वागत द्वार लगाए गए शोभा यात्रा पारलिया रोड स्थित महादेव मंदिर से शुरू होकर विशाल भगवा बाइक रैली पूरे नगर में भ्रमण करते हुएमालियन धर्मशाला मे विशाल धर्म सभा का आयोजन भी किया गया
शक्ति और भक्ति के भगवा रंग में रंगा नजर आए कस्बे का बाजार दुल्हन की तरह भगवा रंग में सजा है कस्बा सर्व हिंदू समाज बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद तथा कस्बे के सभी हिंदू संगठन केतत्वाधान में विशाल शोभा यात्रा भगवाबाईक रैली औरअखाड़ा का भी आयोजन किया गया मातृशक्ति की भूमिका भी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवा ध्वज लहराते हुए नजर आएंगे युवा भगवा साफाधरी युवा बढ़ाएंगे शोभा हिंदू युवा वाहिनियों द्वारा अखाड़े में खतरनाक करतब दिखाकर लोगों को दांतोतले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया श्री राम दरबार की झांकी आदिवासी का नृत्य आदर्श विद्या मंदिर की झांकी मसानिया भेरुजी की झांकी भूतों की झांकी बजरंगबली झांकी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा बजरंग दल बडोरा द्वारा अखाड़े का आयोजन भी किया गया अखाड़े में सबसे आकर्षक का केंद्र रहा तलवार पर काजल लगाकर आंखें बंद कर तलवार से दूसरे लोगों कीआंखों में काजल लगाने का करतब देख कर लोगों मंत्र मुक्त हो गए
रानी लक्ष्मीबाई की झांकी आदिवासी नृत्य घोड़ा बग्गी पर सवार होकर श्री राम दरबार की झांकी हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं शरबत पिलाकर ने स्वागत किया मालियों की धर्मशाला में हिंदू धर्म सभा को संबोधित किया गया हिंदू धर्म सभा को संबोधित मुख्य वक्ता विष्णु जी सालवी विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष ईश्वर्या है पृथ्वी की प्रकृति इस तिथि से अपना नया वर्ष प्रारंभ करती है इसका आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व भी है वही यह तिथि ऐतिहासिक हिंदू विजय और उद्घोष का दिवस हे उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित होकर रहना होगा तभी आगे बढ़ेंगे
बजरंग दल अध्यक्ष धनराज सुमन ने भी संबोधन कहां की सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा तो हिंदू समाज बच जाएगा गोसेवा करना हिंदू समाज धर्म है परिषद के सदस्यों द्वारा धनराज सुमन ननजी सुमन अशोक यदुवंशी
अंशुल गालव विष्णु चक्रधारी भैया हेमराज सुमनसहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment