जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 21 परिवारों को पुलिस लाइन बांदा सभागार में किया गया सम्मानित । इन परिवारों के बीच उत्पन्न हुए विवादो को आपसी सहमती से कराया गया था सुलह समझौता । साथ ही में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेहतर सेवा व सराहनीय कार्य करने वाले 19 ग्राम चौकीदारों को साइकिल व टार्च वितरित कर किया गया सम्मानित ।
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में दिनांक 25, 26 व 27 मार्च को समारोह आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 26.03.2025 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन बांदा सभागार में 21 परिवारों को मिठाई व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया । पुलिस द्वारा इन परिवारों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को आपसी सुलह समझौता कराया गया था । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद बांदा के विभिन्न थाना क्षेत्रों बेहतर सेवा व सराहनीय कार्य करने वाले कुल 19 ग्राम चौकीदारों को साइकिल व टार्च देकर सम्मानित किया गया ।साथ ही प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली व जनसेवा पर केन्द्रित शार्ट वीडियो के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों सहित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों आदि के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा श्री वेदमणि मिश्र, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती मोनी निषाद, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी म0उ0नि0 रश्मि देवी आदि मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment