लखनऊ का 23 वर्षीय राहुल जबरन लड़की के घर घुसा और करने लगा गंदे काम की कोशिश, तभी आए उसके परिजन, फिर ये हुआ !! - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 2, 2025

लखनऊ का 23 वर्षीय राहुल जबरन लड़की के घर घुसा और करने लगा गंदे काम की कोशिश, तभी आए उसके परिजन, फिर ये हुआ !!


 जिला संवाददाता रितिक रावत


लखनऊ का 23 वर्षीय राहुल जबरन लड़की के घर घुसा और करने लगा गंदे काम की कोशिश, तभी आए उसके परिजन, फिर ये हुआ !!


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक नाबालिग लड़की के घर में गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. नाबालिग ने विरोध किया. तभी युवती के माता-पिता वहां आ पहुंचे. युवती के परिजनों ने आरोपी युवक को देख लिया. आरोपी ने जैसे ही परिजनों को देखा, वह भाग खड़ा हुआ !!

इस बीच नाबालिग युवती अपने माता-पिता से डर गई और उसने इस घटना के बाद खुद को आग लगा ली. आग से युवती गंभीर झुलस गई और उसे फौरन हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां युवती का इलाज जारी है. बता दें कि पुलिस ने इस मामसे के आरोपी 23 साल के राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है !!



"राहुल नाबालिग युवती के घर में गया"

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां 23 वर्षीय युवक राहुल अचानक नाबालिग युवती के घर आ गया. घर में युवती के अलावा कोई नहीं था. आरोपी राहुल नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा !!


मगर तभी लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया, जिसके बाद राहुल भाग गया. पीड़िता अपने माता-पिता से इतना डर गई कि उसने आग लगा ली और गंभीर झुलस गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोपी की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है 



पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 333, 74,107, 62 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here