भुवनेश्वर:नब दास हत्याकांड: क्राइम ब्रांच कर रही जांच, पत्नी से 3 घंटे तक पूछताछ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, March 21, 2025

भुवनेश्वर:नब दास हत्याकांड: क्राइम ब्रांच कर रही जांच, पत्नी से 3 घंटे तक पूछताछ

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 



भुवनेश्वर: नव दास हत्या मामले में क्राइम ब्रांच टीम की जांच। अपराध शाखा का एक नया जांच अधिकारी आज अपराध स्थल पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसी तरह क्राइम ब्रांच झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल भी पहुंची। जहां डॉक्टर से नबदास की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की जा रही थी। पूर्व सीडीएम और कार्यकर्ता पटेल का बयान दर्ज कर लिया गया है। भुवनेश्वर एयरलिफ्ट पर भी सवाल उठाए गए। नबा दास की पत्नी, बेटी और बेटे ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार को नब दास के घर पर उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए गए थे। इसी तरह क्राइम ब्रांच की टीम ने कल झारसुगुड़ा अस्पताल और एयरपोर्ट पर भी पूछताछ की। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास की हत्या की जांच में क्राइम ब्रांच ने तत्परता दिखाई है। कल जांच दल ने झारसुगुड़ा के सरबहाल स्थित आवास पर नाब दास की पत्नी मिनाती, बेटी दीपाली और बेटे विशाल दास से पूछताछ की, जबकि मिनाती से अपराध शाखा की दो सदस्यीय टीम ने तीन घंटे तक पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here