जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बुंदेलखंड के बांदा को सिंचाई में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार पीएम मोदी के सपने को साकार करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बांदा पहुंचे और विश्व जल दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सरोवर हमारी धरोहर कार्यक्रम में पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग , लघु सिंचाई विभाग की 30 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी लागत 59 करोड़ बताई गई है । विश्व जल दिवस के मौके पर सरोवर हमारी धरोहर कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने मौजूद लोगों और किसानों को संबोधित भी किया और उन्हें सरकार की किसानों के प्रति की जा रही कोशिशों को उन तक पहुंचाया।
बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे में आयोजित सरोवर हमारी धरोहर कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों को समृद्ध और खेती को उपजाऊ बनाने के लिए 30 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी लागत 59 करोड रुपए है। इसके साथ ही किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित किए जाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इन परियोजनाओं के तहत दौलतपुर पंप कैनाल में आधुनिकीकरण और निरीक्षण भवनों का रिनोवेशन भी शामिल है।
मीडिया से बातचीत करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग में 30 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है जिससे सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो सकेगा और इसका लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा। स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि बुंदेलखंड का किसान पानी की किल्लत से दशकों से जूझ रहा था
लेकिन 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार और 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद बुंदेलखंड की दिशा और दशा दोनों बदल रही है, केन बेतवा लिंक परियोजना हो या हर घर नल योजना सभी इस पूरे क्षेत्र को जल संतृप्ति करने की दिशा में महती भूमिका निभाने के लिए तैयार है इसके साथ ही किसानों की लगभग 265 हेक्टेयर असिंचित जमीन को सिंचित किया जाना है जिसके चलते किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment