इंदौर– मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार* - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 9, 2025

इंदौर– मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार*


 इंदौर

 

इंदौर– थाना द्वारकापुरी पुलिस ने मोबाइल चोरी और झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसकी कुल कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है।  


*गिरफ्तारी कैसे हुई?*  

पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह और पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा के निर्देशानुसार, एडीसीपी जोन-4 श्री आनंद यादव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी और थाना प्रभारी द्वारकापुरी राहुल सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 8 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश नगर पानी की टंकी के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सस्ते दामों में मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों—*राहुल पिता कमल भालसे (20) निवासी आस्था पैलेस कॉलोनी, इंदौर, और तुषार पिता संजय परमार (20) निवासी ऋषि नगर, इंदौर*—को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक मोटरसाइकिल और 7 चोरी के मोबाइल बरामद हुए।  



पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के रंजीत हनुमान पास वाली गली, स्कीम नंबर 71 में एक व्यक्ति से मोबाइल झपटने की वारदात करना स्वीकार किया।  


*अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी*  

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और आरोपियों को दबोच लिया—  

1. *नानु उर्फ यशवंत पिता अनिल उर्फ चतुर्भुज (20) निवासी विजश्री नगर, इंदौर*  

2. *सोनू प्रजापत पिता राकेश प्रजापत (20) निवासी पंचमुर्ती नगर, इंदौर*  

3. *राजा दायमा पिता गोविंद दायमा (19) निवासी हरिओम नगर, इंदौर*  


इन तीनों के पास से भी 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए।  


*बरामदगी की सूची:*  

- *राहुल के कब्जे से:* 4 मोबाइल – ओप्पो (काला), रियलमी नार्जो (पीला), सैमसंग (आसमानी), सैमसंग (काला)  

- *तुषार के कब्जे से:* 3 मोबाइल – एप्पल (ब्लू), वीवो (पीला), आईटेल  

- *अन्य आरोपियों के कब्जे से:* 7 मोबाइल – सैमसंग (ब्लू), वीवो (ब्लू), रेडमी (डार्क ब्लू), रियलमी (ग्रीन), रियलमी (रामा ग्रीन), रेडमी (स्काई ब्लू), रेडमी (लाइट पर्पल)  


*पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराध पर लगाम*  

थाना द्वारकापुरी पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी के मोबाइलों की बरामदगी में सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं का अहम योगदान रहा।  


इस कार्रवाई में सउनि कमलेश डावर, प्रआर 3159 नितेश, आरक्षक संतोष राठौर, पंकज सिकरवार, धर्मेंद्र सोनगरा, भूपेंद्र सिंह और अनुराग सिंह सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  


पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है, और संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों से और भी चोरियों के मामलों में खुलासा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here