जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत 50 शिक्षक - शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय 'सुरक्षा एवं संरक्षा (कवच) 'विषय पर प्रशिक्षण आज दिनांक 20 3.2025 को समापन हुआ उक्त प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निर्देशानुसार श्री शिव पूजन द्विवेदी प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक के संरक्षण में एवंश्री रमेश कुमार यादव प्रवक्ता / नोडल प्रभारी डाइट बांदा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ
इस प्रशिक्षण में साइबर क्राइम यातायात एवं सड़क सुरक्षा आपदा एवं आपदा संरक्षण महिला सुरक्षा अग्निशमन सुरक्षा प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य भारतीय न्याय संहिता एवं नए कानून की जानकारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई
इस प्रशिक्षण को हमारे बाह्य विशेषज्ञ श्री शिवराज अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री मुकेश कुमार सी एफ ओ बांदा श्री सौरव सिंह सीओ. बबेरू बांदा श्री प्रभाकर सिंह जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीअनूप दुबे टी आई बांदा डा० देव प्रकाश सिंह श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी सी ओ नरैनी श्री प्रवीण कुमार सी ओ अतर्रा ने शिक्षको को प्रशिक्षित किया ।प्रवक्ता डा अवध नारायण , प्रवक्ता श्री अनिल कुमार सिंह एवं अनूप सोनी , व्यैक्तिक सहायक ने सहयोग प्रदान किया
No comments:
Post a Comment