जिला संवाददाता संजू सिलावट
एंकर- नरसिंहपुर जिले के तहसील तेंदूखेड़ा ग्राम पंचायत ऊंमरपानी के ग्राम खैरूआ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेंदूखेड़ा थाना से मिली जानकारी के अनुसार एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार एवं क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग तेंदूखेड़ा थाने पहुंचे।घटना के बाद एक और शर्मनाक पहलू सामने आया है आरोपी के परिवार के लोगों ने पीड़ित परिवार पर शिकायत दर्ज न कराने का दबाव बनाया और उनके न मानने पर पीड़ित परिवार के घर में आग लगाने का प्रयास किया।
इस बात से गुस्साए लोगों ने आरोपी और उसके परिवार पर भी कार्यवाही करने की मांग की और काफी हंगामा किया हंगामा के बाद पुलिस ने दर्ज की FRI,मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शर्मा पीड़ित परिवार से मुलाकात की और थाने में बैठकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई घटना के बाद मामला तूल पकड़ने लगा जिसके चलते एसपी,एएसपी भारी पुलिस बल तेंदूखेड़ा थाना पहुंचा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए। आरोपी किशोर एवं उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया जो शिकायत दर्ज न करने का दबाव बना रहे थे।
No comments:
Post a Comment