चन्दौसी
दिनांक 8 मार्च 2025 को भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा संपोषित रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब, एसएम कॉलेज तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन लोक नृत्य कार्यक्रम के साथ हुआ।
समापन दिवस पर प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार की विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में जय और पराजय की भावना से ऊपर उठकर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में मंजरी गुप्ता, विनीता ने भगवान कृष्ण और राधा पर आधारित नृत्य, ग्रीष्मा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। प्राची शर्मा और रश्मि ने भी अपनी नृत्य के द्वारा दर्शकों का मन मोहा। डॉ राम आधार सिंह यादव संयोजक रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभा करने वाले स्वयंसेवकों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशेष कुमार पांडे और डॉ. स्कंद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. ए. के. अस्थाना, डॉ अजय प्रकाश, डॉ अजीत सिंह, डॉ. सूरज शर्मा, डॉ.महेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. स्तुति वशिष्ठ, डॉ. नेहा, डॉ. ज्योति, डॉ. कादंबरी मिश्रा, सुश्री प्रिया श्रीवास्तव, डॉ अंजू सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment