जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
एक सप्ताह से कोमा में थी बांदा एवं कानपुर के नामी गिरामी डाक्टरों ने खड़े कर लिए थे हाथ कुछ समय की मेहमान बोलकर भेजा था घर बीपी, शुगर, किडनी, लीवर, से पीड़ित थी महिला।
तिंदवारी भिंडौरा
आज दिनांक 11.03.2025 को ग्राम पंचायत भिंडौरा में एक गंभीर रूप से पीड़ित बिंदी पत्नी स्वर्गीय शिवबोधन सिंह नाम की महिला के परिजनों से मुलाकात की गई जिसमें अनूप सिंह ने बताया कि मेरी दादी दिनांक 27.02.2025 को शाम के समय खाना खाने के बाद रात्रि में अपने कमरे में सो गई सुबह देखा तो बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी भेजा जहां पर डाक्टरों ने बांदा कानपुर के के लिए रिफर कर दिया इसके कानपुर में तीन दिनों तक आई सीयू में भर्ती रखा कोई लाभ न मिलने पर घर भेज दिया मरीज बहुत परेशान था कई लोग पकड़ कर रखते थे इसके बाद परिजन आयुर्वेद का सहारा लेने के लिए अपने ग्राम भिंडौरा के आयुर्वेद चिकित्सा डा अनिल शर्मा में मिले जहां पर 05 दिनों में ही आशातीत लाभ मिल गया मरीज की सभी रिपोर्ट नॉर्मल हो गई है। बिंदी के ठीक होने से पूरा परिवार प्रसन्नचित है।
No comments:
Post a Comment