जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भुवनेश्वर: (समीर रंजन नायक) पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या का मामला फिर से खोला जाएगा। हत्या मामले की दोबारा जांच की घोषणा के बाद नब दास की बेटी दीपाली दास ने प्रतिक्रिया दी है। दीपाली ने कहा कि इस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि हमारे बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। हर जगह से निराश होने के बाद हमने सीधे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच को आगे बढ़ाएंगे। उधर, पत्र तैयार हो चुका है और बेटे विशाल ने कहा है कि जब भी मुख्यमंत्री बुलाएंगे, वह जाएंगे।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की दो सदस्यीय टीम झारसुगुड़ा के सरबहाल स्थित दिवंगत नाबदास के घर पहुंची। नबकी हत्या के संबंध में बेटे विशाल और बेटी दीपाली के बयान दर्ज किए गए। इससे पहले उन्हें क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश होने का नोटिस दिया गया था। हालाँकि, बेटा और बेटी नहीं आए और उन्होंने घर पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समय मांगा। इसलिए अब क्राइम ब्रांच की टीम उनके आवास पर पहुंची है और उनका बयान दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment