जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा के कमासिन में होलिका दहन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में दांदो घाट पर यमुना आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हिंदू समाज के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसने समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रवीण पाण्डेय (केंद्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड राष्ट्र समिति/प्रांत प्रमुख गंगा समग्र सहायक नदी आयाम, खागा फतेहपुर) एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्रा (भाजपा मंडल अध्यक्ष, कमासिन) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन कमासिन ब्लॉक संयोजक गंगा समग्र कानपुर प्रांत, गौ रक्षा प्रकोष्ठ शत्रुघ्न सिंह एवं तहसील अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ प्रभंजन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं ने यमुना आरती बड़े ही हर्षोल्लाश एवं श्रद्धाभाव के साथ संपन्न की, साथ ही सभी का मुंह मीठा कराया गया।
सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर एवं रंग गुलाल लगाकर तथा गुलाब के फूलों को एक दूसरे पर डालकर होली खेली और होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी यमुना आरती की साथ ही गले मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द को दर्शाया तथा होली पर्व की बधाईयां दी। कार्यक्रम में अरुण कुमार मिश्रा (जिला मंत्री, गौ रक्षा प्रकोष्ठ), रामकृपाल पत्रकार, दांदो घाट चौकी प्रभारी दुर्विजय सिंह, प्रदीप मिश्रा मंडल अध्यक्ष कमासिन, दिनेश कुमार निषाद मंडल अध्यक्ष मर्का, कैलाश नाथ यादव प्रधान राघौपुर, विपिन बिहारी उपाध्याय प्रधान अमेढी,सुबराती खान बीरा, रामसुजान सिंह,सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment