जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बॉदा ने दिनांक- 08 मार्च 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन संस्थान के सभागार, में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला जिला अस्पताल, बॉदा की काउन्सलर श्रीमती वन्दना तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला अस्पताल बॉदा के काउन्सलर श्री चन्द्रेश गुप्ता जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर जी ने संस्थान के द्वारा दिये जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी साथ ही अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त महिलाओं से यह अपील की कि समाज के विकास में हम लोगो को अपनी सक्रियता अवश्य दिखानी चाहिये यदि हम अपनी सक्रियता नही दिखाते तब यह हम लोगो की जागरूकता की कमी मानी जायेगी इस कार्य में विशेष रूप में महिलाओं को समाज के सम्मुख आगें आना होगा उनके द्वारा इस वर्ष की थीम ”कार्यवाही में तेजी“ भी बतायी गयी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे जी ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शक्ति एवं देवी के रूप में बताया गया तथा यह भी कहा गया कि महिला शक्ति सबसे बडी शक्ति है। इन्होने नारी शक्ति का अभिवादन करते हुये कहा
“नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो। हर जान का तुम ही तो आधार हो, नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो। उठो, अपने असतित्व को सम्हालो, केवल एक दिन ही नही, हर दिन के लिये तुम खास हो।।” संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने संस्थान द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यक्रमो तथा महिलाओं को विशेष रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण देने के पश्चात उन्हे आत्म निर्भर बनाये जाने हेतु प्रेरित करने तथा छोटे छोटे रोजगारों को जैसे सिलाई, कढाई, जूट क्राफ्ट, ब्यूटीकल्चर आदि के कोर्साे के माध्यम से सीख कर अपनी आय को बढाने हेतु प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि श्री चन्द्रेश गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि समाज में महिलाओं को विशेष दर्जा मिलना चाहियें वर्तमान समाज में धीरे धीरे महिलाओं मे जागरूकता बढ रही है
वह अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत हो रही है पुराने जमाने मे महिलाओं को घर से निकलने का अवसर नही मिलता था अब महिलाये समाज में अपना प्रतिनिधित्व कर रही है। अनुदेशिका श्रीमती सीता तिवारी व अनुदेशिका श्रीमती शालिनी पाण्डेय द्वारा भी अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ के प्रति सम्मान व्यक्त किया और महिलाओ को आगे आकर अपनी जिम्मेदारियों को संभालना जरूरी बताया। कार्यक्रम के अन्त में लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा आयें हुये अतिथि एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम समापन करने की घोषणा की गयी। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के सहा0 कार्यक्रम अधिकारी श्री मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका कु0 शिवांगी द्विवेदी, एवं परिचर श्री मनोज कुमार, चालक श्री नीरज कुशवाहा, सहित 40 लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment