जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा- मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में परिवहन विभाग बांदा द्वारा आज पीटीओ रामसुमेर यादव के ने बसों के विरुद्ध विशेष चैंकिंग चलाया।
विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 31 मार्च 2025 को डबल डेकर बस UP 93DT 1318 सूरत से आ रही थीं जिसे फुटकर सवारी,यात्री लिस्ट न होने के अभियोग में पपरेदा चौकी में निरूद्ध किया
तथा सूरत से आ रही बस डबल डेकर बस UP75 AT 0679 का ड्राइवर शराब पीकर गाडी चला रहा था और एक कर को टक्कर मार क्षतिग्रस्त भी किया था जिसको व्रीथ एनालाइजर मशीन से नापने पर 230 एल्कोहोल पाया गया। बस को कोतवाली देहात में सीज करते हुये ड्राईवर के विरुद्ध तहरीर दी गई। परिवहन विभाग बांदा एआरटीओ शंकरजी सिंह एवं पीटीओ रामसुमेर यादव के द्वारा ऐसे सभी वाहन चलको एवं स्वामियों को हिदायत दी जाती है कि बिना उचित पेपर रजिस्ट्रेशन,मानक विहीन वाहनों का संचालन ना करें और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना करें शराब पीकर वाहन ना चलने की हिदायत दी अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment