जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भुवनेश्वर आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांजा सप्लाई के दौरान खोरधा और बालूगांव आबकारी विभाग की विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर चांदेश्वर ओवरब्रिज पर एक बाइक और एक मिनी ट्रक को पकड़ा है। बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है गजपति से पुरी ले जाया जा रहा था। जब्त गांजे की मात्रा 9 क्विंटल से अधिक होने का अनुमान है। इसकी अनुमानित लागत 9 लाख रुपये होगी। जांच में पता चला कि जब्त ट्रक पर कई फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रैकेट चलाया जा रहा था, जिससे सड़क पर पुलिस और आबकारी विभाग को धोखा दिया जा सके। आरोपियों में मोहना थाना क्षेत्र का जीतू नायक और ओडगांव थाना क्षेत्र का बसंत पात्रा शामिल हैं। यह खुलासा हो गया है। आरोपियों के खिलाफ संख्या 282/24-25 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में मामला चलाया गया।
No comments:
Post a Comment