अलीगढ़ सपा नेताओं द्वारा निरन्तर देश के महापुरुषों व नारी शक्ति का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे:- संजू बजाज - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 29, 2025

अलीगढ़ सपा नेताओं द्वारा निरन्तर देश के महापुरुषों व नारी शक्ति का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे:- संजू बजाज


 अलीगढ़


पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के बारे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर आक्रोशित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज ,एससी मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय,संजय शर्मा के नेतृत्व में आज एसपी सिटी को ज्ञापन के माध्यम से ऐसे बेलगाम नेता शिवपाल यादव पर कार्यवाही की मांग की है। संजू बजाज ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के नेता निरन्तर देश के महापुरुषों एव नारी शक्ति का अपमान कर रही है जोकी शर्मनाक है सपा के नेता जंगलराज जैसी स्थिति उत्पन्न कर देश का माहौल खराब करना चाह रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

        


वहीं राकेश सहाय ने कहा है कि मायावती दलितों की नेता हैं साथ ही देश की सम्मानित महिला है हम नारी शक्ति की पूजा करते हैं वहीं सपा के नेता द्वारा दिया गया बयान उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाता है  ज्ञापन के माध्यम से बेतुके बयान देने वाले शिवपाल यादव पर एससी, एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 24 घण्टे में यदि कार्यवाही नहीं कि गई तो सपा के नेता शिवपाल यादव एवं उसके मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूँककर विरोध किया जाएगा। संजय शर्मा ने कहा है कि नवरात्र शुरू होने वाले है जहाँ हिन्दू समाज नारी शक्ति की पूजा अर्चना करेगा वहीं ठीक पहले सपा नेता द्वारा दिया गया बयान वाकई निंदनीय है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में  संजू बजाज राकेश सहाय जाटव  संजय शर्मा पार्षद विनोद माहौर पप्पू पार्षद लाल सिंह रस्तोगी दीप सिंह हरमीत बंटी अजित सिंह अमी संतोष मडराक जितेंद्र मडराक अमर सिंह भगवासिया बंटी छावनी संजय भीलवाड़ा महावीर सिंह मंगल पाण्डेय योगेश कुमार योगेश जाटव,सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here