माननीय जनपद न्यायाधीश बांदा डा० बब्बू सारंग जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, March 12, 2025

माननीय जनपद न्यायाधीश बांदा डा० बब्बू सारंग जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


दिनांक 08-03-2025, बांदा। अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा श्री श्रीपाल सिंह जी के अनुसार आज दिनाँक 08-03-2025 दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश बांदा डा० बब्बू सारंग जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 1,03,877 वाद सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित किये गये जिसमें कुल मु० 1,96,82,570/- अर्थदण्ड वसूल किया गया। साथ ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त महिला न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गयी ।


श्री डा० बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश बांदा द्वारा सिविल व किमिनल के 04 वाद निस्तारित करते हुये 2000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री संजीव कुमार सिंह-प्रथम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 49 वाद निस्तारित करते हुए रु0 15940000/- बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। श्री रोहित सिन्हा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बाँदा द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित 06 वाद निस्तारित किये गये एवं साथ ही प्री-लिटिगेशन पारिवारिक वादों से सम्बन्धित 20 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।


श्री चन्द्रपाल-द्वितीय, प्रथम अपर जिला जज, बांदा द्वारा ऑरबिट्रेशन का 01 वाद निस्तारित किया गया। डा० विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एस०सी०/एस०टी०, बांदा द्वारा कुल 02 वाद निस्तारित किये। श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज / ड०प्र०क्षे०, बाँदा द्वारा कुल 10 वाद निस्तारित किया गया। श्री छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट०) बांदा द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित सर्वाधिक कुल 9011 वाद निस्तारित करते हुये मु० 18858900/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया, इन वादों के निस्तारण में श्री विजनेश कुमार विशेष लोक अभियोजक का विशेष योगदान रहा। श्री गुणेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज पंचम बांदा द्वारा कुल 02 वाद निस्तारित कर मु० 26000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर जिला जज पाक्सो बांदा द्वारा 04 वाद निस्तारित किये गये। श्रीमती पल्लवी प्रकाश, अपर जिला जज / एफ०टी०सी०-प्रथम बांदा द्वारा कुल 08 वाद निस्तारित कर मु० 4000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।


श्रीमान भगवानदास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा एम०वी० एक्ट के सर्वाधिक 508 वाद निस्तारित करते हुये मु० 184400/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज सी०डि०, बांदा द्वारा उत्तराधिकार के साथ कुल 17 वाद निस्तारित करते हुये मु0 12620772.87/ उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये। श्रीमती सुचेता चौरसिया, अपर सी० जे०एम०, रेलवे बांदा द्वारा 313 वाद निस्तारित करते हुये मु0 286335/-अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। श्री प्रफुल्ल कुमार चौधरी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम बाँदा द्वारा कुल 94 वाद निस्तारित करते हुये मु० मु० 123600/- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। सुश्री वरुणा वशिष्ठ, सिविल जज (सी०डि०/एफ०टी०सी) बांदा द्वारा कुल 19 वाद निस्तारित करते हुये मु० 195/ अर्थदण्ड आरोपित किया गया। सुश्री बिन्नी बाल्यान, सिविल जज जू०डि० बांदा द्वारा 15 वाद उत्तराधिकार से सम्बन्धित निस्तारित किये गये तथा मु० रु० 1162328/- के प्रमाण पत्र जारी किये गये। श्रीमती राखी सिंह, सिविल जज जू०डि०- अतर्रा द्वारा कुल 10 वाद निस्तारित करते हुये मु0 21350/- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। सुश्री अर्पिता साहू, अपर सिविल जज जू०डि०-द्वितीय बांदा द्वारा कुल 24 वाद निस्तारित करते हुये मु० 1520000/- एन०आई०एक्ट की धनराशि वसूल की गयी तथा मु० 9100/- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। श्री अभय कुमार, सिविल जज जू०डि० ग्राम न्यायालय नरैनी बांदा द्वारा कुल 128 वाद सुलह-समझौते के माध्यम् से निस्तारित करते हुए रु0 2100/-अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री कौशलकिशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बॉदा द्वारा एन०आई०एक्ट से संबंधित कुल 11 वाद निस्तारित करते हुये मु० 198200/- पीडित पक्ष को दिलाया गया। श्री सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, बांदा द्वारा कुल 09 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन०आई०एक्ट से संबंधित कुल 05 वाद निस्तारित करते हुये मु० 92998/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।


अध्यक्ष-स्थायी लोक अदालत, बांदा श्रीमान कमलेश दुबे द्वारा 10 वाद निस्तारित किये गयें। राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 73,068 वाद निस्तारित किये गये। पुलिस विभाग द्वारा प्रि-लिटिगेशन के 7049 वाद तथा आर०टी०ओ० बांदा द्वारा 12316 वाद निस्तारित किये गये ।


बैंक द्वारा कुल 993 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया जिसमें 150590000/-रुपये कर्जदारों से वसूल किये गये तथा बी०एस०एन०एल० द्वारा 07 वाद निस्तारित करते हुए मु० रु0 17951/-वसूला गया। राष्ट्रीय लोक अदालत उ‌द्घाटन समारोह में श्री कमलेश दुबे अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, श्री द्वारिकेश सिंह मण्डेला अध्यक्ष व श्री मनोज निगम लाला-सचिव, जिला अधिवक्ता संघ के साथ श्री रवि शंकर, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आदि के साथ अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।


इसके अतिरिक्त आज दिनांक 08-03-2025 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय जिला जज महोदय द्वारा लोक अदालत उ‌द्घाटन में उपस्थित सभी महिला न्यायिक अधिकारियों को सम्बोधित किया तथा महिलाओं के उत्थान के सम्बंध में एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाये जाने के सम्बंध में व्याख्यान किया गया।

दिनांक- 08.03.2025

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here