तनुज कक्कड़ बने लालमणि के जीवन रक्षक कल जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बांदा में लगेगा निफ़ा का रक्तदान शिविर - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 22, 2025

तनुज कक्कड़ बने लालमणि के जीवन रक्षक कल जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बांदा में लगेगा निफ़ा का रक्तदान शिविर

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



तनुज कक्कड़ बने लालमणि के जीवन रक्षक कल जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बांदा में लगेगा निफ़ा का रक्तदान शिविर  सेवर्सऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की लालमणि नाम के गंभीर मरीज जो की शिव कृष्ण मल्टी हॉस्पिटल बांदा में एडमिट था उसका ऑपरेशन होना था जिसके परिवार में रक्त देने के लिए कोई नहीं था जो रक्तदान कर सके।

श्री राजेश कुमार वर्मा एडीएम वित्त एवं न्यायिक बांदा ब्लड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी जिसमें तत्काल अध्यक्ष सलमान खान के द्वारा डिमांड डाली गई और रक्तदाता तनुज कक्कड़ जी से संपर्क किया गया तनुज जी फौरन जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज लालमणि के लिए रक्तदान किया

 शिव कृष्णा मल्टी हॉस्पिटल के चेयरमैन अरुणेश सिंह जी ने तनुज कक्कड़ और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

रक्त दान के समय संस्था के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे। सेवर्सऑफ टीम सभी सम्मानित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करती है। और आवश्यक सूचना देती है कि 

कल दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को सेवर्स ऑफ लाइफ के सहयोग से इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन अवार्ड चैंपियन के तहत 

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्ट्स एंड एक्टिविटीज (निफा) संवेदना 2 एक छोटी सी पहल के  बैनर तले  जनपद बांदा के जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 के बीच एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार वर्मा एडीएम वित्त एवं न्यायिक, विशिष्ट अतिथि डॉoविजेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बांदा, डॉoएस.डी.त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा उपस्थित रहेंगे। अतः आप सभी रक्तदाताओं से विनम्र निवेदन है कि मानव हित के लिए इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बन अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर उनका जीवन बचाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here