जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा, श्री अजीत कुमार ने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि होली पर्व के दृष्टिगत जनपदों में आवश्यक सतर्कता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहें।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें और त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी शांति समिति के सदस्यों और आम नागरिकों के साथ संवाद बनाए रखें, ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
इसके अलावा, उन्होंने शराब, हुड़दंग और अवांछनीय गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आमजन से भी अपील की गई कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और होली का पर्व प्रेम, सद्भाव और शांति के साथ मनाएं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निशुल्क प्रकाश नॉर्थ हेतु प्रेषित।
No comments:
Post a Comment