संभल
संभल जिला के गुन्नौर तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने विभिन्न रोड़ों पर मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर श्री महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिला अधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार को सोपा
राष्ट्रीय किसान यूनियन असली अध्यक्ष हरपाल सिंह के ने कहा पंजाब सरकार ने हमारे पदाधिकारी किसान नेताओ को वन्द कर रखा है यदि सरकार ने उनको नहीं छोड़ा तो भारतवर्ष के किसान एकजुट होकर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे अध्यक्ष ने कहा प्रदेश व केंद्र की सरकार किसानों के साथ बादा खिलापी कर रही है हर चीज महंगी है महंगाई ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी है किसानो का माल ऑने पोने दामों में बिकता है जब किसान खरीदने जाता है तो किसानो किसानो कोअपने काम आने वाली उर्वरक दवाएं व कृषि से संबंधित सभी यंत्र व काम आने वाले समान दूना-दून कीमतो पर खरीदने पढ़ते हैं
किसान बर्बाद हो चुका है किसान के पास कुछ नहीं बचा किसान लुट गया इस मौके पर सैंकड़ों किसानो ने एकत्रित होकर पंजाब सरकार मुर्दाबाद केंद्र सरकार मुर्दाबाद यूपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा लगा कर तहसील परिसर मे चक्का जाम कर दिया सैकड़ो के किसान उपस्थित रहे हे
No comments:
Post a Comment