भल जिला के गुन्नौर तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने विभिन्न रोड़ों पर मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, March 27, 2025

भल जिला के गुन्नौर तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने विभिन्न रोड़ों पर मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन

संभल 



संभल जिला के गुन्नौर तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने विभिन्न रोड़ों पर मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर श्री महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिला अधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार  को सोपा

राष्ट्रीय किसान यूनियन असली अध्यक्ष हरपाल सिंह के  ने कहा पंजाब सरकार ने हमारे पदाधिकारी किसान नेताओ को वन्द कर रखा है यदि सरकार ने उनको नहीं छोड़ा तो भारतवर्ष के किसान एकजुट होकर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे अध्यक्ष ने कहा प्रदेश व केंद्र की सरकार किसानों के साथ बादा खिलापी कर रही है हर चीज महंगी है महंगाई ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी है किसानो का माल ऑने पोने दामों में बिकता है जब किसान खरीदने  जाता है तो किसानो किसानो कोअपने काम आने वाली उर्वरक दवाएं व कृषि से संबंधित सभी यंत्र  व काम आने वाले समान दूना-दून कीमतो पर खरीदने पढ़ते हैं

किसान बर्बाद हो चुका है किसान के पास कुछ नहीं बचा किसान लुट गया इस मौके पर सैंकड़ों किसानो ने एकत्रित होकर पंजाब सरकार मुर्दाबाद केंद्र सरकार मुर्दाबाद यूपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा लगा कर तहसील परिसर मे  चक्का जाम कर दिया सैकड़ो के किसान उपस्थित रहे हे



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here