बांदा बालश्रम के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान । - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, March 19, 2025

बांदा बालश्रम के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान ।


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


बांदा मानव तस्करी निरोधी इकाई (AHTU) व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा तिंदवारी व कोतवाली नगर क्षेत्र में बालश्रम के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान ।


पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 19.03.2025 को शासन द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत थाना मानव तस्करी निरोधी इकाई (Anti-Human Trafficking Unit-AHTU) एवं श्रम विभाग बांदा की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा तिंदवारी एवं कोतवाली नगर क्षेत्र के कालू कुआं, तिंदवारी रोड, इत्यादि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया, अभियान के दौरान दुकान/होटल आदि की चेकिंग की गई,



चेकिंग अभियान के दौरान 04 नाबालिक बच्चे गैर खतरनाक श्रेणी में बालश्रम करते पाए जाने पर संबंधित दुकान मालिक का श्रम विभाग द्वारा चालान किया गया । अभियान के दौरान दुकानदारों व आसपास के लोगों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया एवं हिदायत दी गई कि यदि कोई व्यक्ति/दुकानदार बच्चों से बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रम अधिकारी बांदा श्री सुनील कुमार शुक्ला, आरक्षी प्रशांत यादव, महिला आरक्षी स्वेतलाना मौर्य आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here