बांदा - सपा सांसद लाल जी सुमन के आवास में करणी सेना द्वारा किए गए पथराव का मामला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 29, 2025

बांदा - सपा सांसद लाल जी सुमन के आवास में करणी सेना द्वारा किए गए पथराव का मामला

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा - सपा सांसद लाल जी सुमन के आवास में करणी सेना द्वारा किए गए पथराव का मामला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांदा में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन कारियों के खिलाफ हो करवाई व सांसद लाल जी सुमन की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग सपा विधायक, पूर्व सांसद समेत एक सैकड़ा से अधिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर! 


 

दिनांक 27.03.2025 का भारत के राज्य सभा सांसद श्री राम जी लाल सुमन जी के आवास आगरा बडी संख्या में सरकार से पोषित अराजक तत्वों की भीड ने आवास के अन्दर घुसकर तोड़ फोड़ की महिलाओं व बच्चों के सम्मान के विरूद्व भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे तथा जान से मारने की धमकी दी श्री रामजी लाल सुमन जी की अनुसूचित जाति के सांसद हैं उनके आवास में घुसकर जिस तरह से करणी सेना (उपद्रवियों) ने तोड़ फोड़ व गाली गलौज किया है बहुत ही शर्मनाक है जबकि उस दिन उ०प्र० के मुख्यमंत्री उसी शहर आगरा में ही मौजूद थे इसके बावजूद पुलिस द्वारा करणी सेना के गुडों को नही रोका जा सका। जिससे स्वतः स्पष्ट है कि उ०प्र० में कानून व्यवस्था धवस्त है और भाजपा की सरकार दलित विरोधी है। समाजवादी पार्टी की बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी बांदा इकाई भारत के राष्ट्रपति महोदया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here