यातायात जागरूकता, किन्नर समाज ने शुरू की ट्रैफिक नियमों की पाठशाला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, March 12, 2025

यातायात जागरूकता, किन्नर समाज ने शुरू की ट्रैफिक नियमों की पाठशाला


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


यूपी के बांदा में आज बांदावासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस और आरटीओ विभाग की चलाई जा रही है। इस मुहिम में किन्नरों ने भी सड़कों पर उतरकर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह पहल आज चर्चा का विषय बनी हुई है।

 


आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज किन्नर समाज को साथ लेकर रैली निकाली और किन्नरों ने लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने के लिए अपनी स्टाइल में जागरूक किया, इसके साथ ही किन्नरों ने बाइक सवारों को शराब पीकर वाहन न चलाने की भी हिदायत दी। आपको बता दें कि होली में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए होली के ठीक पहले यातायात नियमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए आरटीओ और पुलिस डिपार्टमेंट ने एक सप्ताह पहले से मुहिम शुरू कर रखी है ताकि होली में शराब पीकर वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में आज के जागरूकता अभियान में किन्नरों ने भी अपनी भूमिका निभाई है। 



इस मामले में आरटीओ शंकर सिंह का कहना है कि किन्नर समाज की अपील और उनकी बातें सभी समाज के लोगों पर असर डालती है और यही वजह है कि बांदा वासी यातायात के प्रति पूरी तरह से जागरूक हो, बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाएं इसके साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाएं उनको इस मामले में फिलहाल जागरूक किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here