जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, 20 मार्च, 2025- जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेेªट सभागार में 01 से 30 अप्रैल, 2025 तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान तक आयोजित किये जानेे के सम्बन्ध में अन्र्तविभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित माइक्रो प्लान दिनांकः 28 मार्च, 2025 तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायें। उन्होंने दस्तक अभियान की कार्ययोजना भी निर्धारित समय में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा एवं आंगनबाडी संयुक्त रूप से दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक घर-घर भ्रमण करते हुए लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हत करने के साथ क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं बुखार से पीडित लोगों को भी चिन्हीकरण करें।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व सचिव के सहयोग से तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड सदस्यों का सहयोग लेकर माइक्रोप्लान तैयार करें। उन्होंने नाले एवं नालियों को सफाई, फाॅगिंग, एन्टीलाॅरवा का छिडकाॅव कराये जाने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्यवाही समय से की जाए। उन्होंने हाइरिस्क क्षेत्रों एवं मलिन बस्तियों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष व्यवस्था किये जाने, नाले एवं नालियों को सफाई, फाॅगिंग, एन्टीलाॅरवा का छिडकाॅव कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए हीटवेब से बचाव हेतु उपाय किये जाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ समुचित पेयजल की उपलब्धता एवं स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोगथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल विभाग का कार्य करेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि संचारी रोग से बचाव हेतु उपायों का बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें एवं लोंगो को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोगों के सम्बन्ध में आशा, एएनएम एवं आंगनबाडी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावी रूप से कार्यक्रम को सम्पादित करायें।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ई0ओ0 नगरपालिका को निर्देशित किया कि संचारी रोंगो से बचाव हेतु गौशालाओं की साफ-सफाई रखी जाए तथा सुअर पालकों के द्वारा बाडों की साफ-सफाई व उनको बाडों में बन्द रखने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरपालिका को निर्देशित किया कि एन्टीलार्वा को चिन्हित कर नष्ट करने एवं मच्छरों से बचाव हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेेत्रों में फागिंग करायी जाए। नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में फागिंग करवाना, शुद्ध पेयजल हेतु अशुद्ध जल वाले हैण्ड पम्पों को चिन्हित कर लाल निशान लगाये जाने एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित कराना, नालियों की साफ-सफाई तथा कचरे की उठान करवाना तथा शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान इस अभियान में अपने-अपने गाॅव के नोडल होंगे।
उन्होंने संचारी रोंगो के बारे मे निरन्तर जागरूकता स्थापित करवाना और ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करवाना तथा वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु ‘‘क्या करें-क्या न करें’’ का सघन प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना, जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई कराना, रूके हुए पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिए गड्ढों का भराव तथा मकानों के बीच कंकरीट इत्यादि कराना, झाडियों की काट-छांट का कार्य कराना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत गाॅव में शौचालय का उपयोग कर ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त बनाये। उन्होंने विद्यालयों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में संचारी रोग सम्बन्धी प्रतियोगितायें आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment