जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा - बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पल्हरी में देर शाम घटित हुई घटना, थ्रेसर से मसूर की कतराई करते समय हांथ फस गया साथ ही पूरा शरीर थ्रेसर के अन्दर चला गया जिससे पूर्ण रूप से पिस गया और मौके पर ही अविवाहित किसान की दर्दनाक मौत हुई।
- मृतक किसान का नाम दीपक कुशवाहा है। वहीं माताजी का नाम लीलावती बताया जा रहा है। खबर सूत्रधार बबेरू से जनसेवक पीसी पटेल है। पीड़ित किसान परिवार के घर मौके पर पहुंचे ग्रामीण वहीं परिवार का रोकर हाल बेहाल है। किसान के घर का दीपक असमय बुझ गया। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है,वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही हैं।
No comments:
Post a Comment