सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील बांदा में क्षेत्राधिकारी नगर को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की‌ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, March 17, 2025

सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील बांदा में क्षेत्राधिकारी नगर को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की‌


 रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा


बांदा - शहर कोतवाली बांदा जिला बांदा का स्थाई मूल निवासी है। पीड़ित पत्रकार है दिनांक 15.03.2025 को समय करीब 11 बजे दिन में गांव के ही कमलेश उर्फ नउवा पुत्र लल्लू, सुनील पुत्र सियाराम, वीरेन्द्र पुत्रा मआसरे व अवधेश पुत्र बनवारीलाल आदि लोगो ने पीड़ित के घर का दरवाजा तोडकर घ के अन्दर घुस आये और महिलाओं बच्चो के साथ मारपीट की व महिलाओं के साथ अभ्रदता करते हुए अश्लील हरकते की और बुरी-बुरी गालियों व जान से मारने की धमकी दी। पीडित दौडकर अपने कमरे में घुस गया और पुलिस को फोन किया तो उक्त लोग धमकी देते हुये चले गये और कहते थे कि आज तो बच गये हो दुबारा तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।उक्त मुल्जिमान बिना किसी कारण के मारापीटा है। उक्त व्यक्ति गुण्डा व दबंग एवं बदमाश किस्म के व्यक्ति है उक्त घटना को मुहल्ले के तमाम व्यक्तियों ने देखा व सुना है। व बीच बचाव किया है नही तो उक्त व्यक्ति जान से मार डालने की कोशिश कर रहे थे। मांग है कि पीड़ित की रिपोर्ट उक्त दबंग व्यक्तियो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here