गोटेगांव हेडर-जल जीवन मिशन योजना,कमीशन की भेंट चढ़ी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 16, 2025

गोटेगांव हेडर-जल जीवन मिशन योजना,कमीशन की भेंट चढ़ी

जिला संवाददाता संजू सिलावट


गोटेगांव ग्राम पंचायत कापखेड़ा के ग्राम नन्हेगांव में लोक जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों में गंदा पानी आ रहा है।शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ नन्हेगांव वासियों को नहीं मिल पा रहा है।यहां पर जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना लगाई है । लेकिन लगाने वाले ये भूल गये कि इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाय ।


 उक्त वाटर सप्लाई की लाईन स्कूल प्रांगण से निकालकर पूरे गांव फैलाई गयी ।जिसकी बानगी ये है कि घटिया पाईप सामग्री जो कि कमीशन बाजी की भेंट चढ़ गई थी उस लाईन को डालने से स्कूल मैदान में लाइन फट गई l।लिहाजा जिस कारण से स्कूल के मैदान गढ्ढा हो गया है। 


जिसकी लिखित शिकायत स्कूल प्रबंधन ने ग्राम पंचायत कापखेड़ा में एक माह पहले दी थी लेकिन आज तक कोई सुधार कार्य नहीं हुआ। स्कूल मैदान में पानी भर रहा है। अब स्कूल मैदान में छोटे बच्चे खेलते हैं ।अगर कोई घटना होती है  तो किसकी जिम्मेदारी होगी। स्कूल प्रबंधन ने ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर जल्द निराकरण करने की मांग की है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here