जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भुवनेश्वर: गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बड़ा ऐलान। प्रातःकालीन स्कूल आगामी 2 अप्रैल से शुरू होगा। आंगनवाड़ी केन्द्र प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक संचालित होगा। यदि गर्मी अधिक हो जाए तो सूखा भोजन घर भेज दिया जाएगा। राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 2 तारीख से आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 7 से 9 बजे तक संचालित होंगे। गर्मी बढ़ने पर आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी के साथ ही बच्चों के घर तक सूखा भोजन पहुंचाया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मजदूरों का काम स्थगित रहेगा। यदि कोई उल्लंघन होता है तो मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री पुजारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बाढ़ और चक्रवात जैसी गर्मियों की घटनाओं में भी शून्य हताहतों को प्राप्त करना है। सड़क के किनारे विभिन्न स्थानों पर छायादार टेंट लगाए जाएंगे। छाता खोला जाएगा. नलकूप खोदने के लिए जिलों को 300 करोड़ रुपये दिए गए हैं।इसी प्रकार, अघोषित बिजली कटौती भी नहीं होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा रात में बिजली कटौती नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment