एटा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 29, 2025

एटा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम24 क्राइम न्यूज़

 

 पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक सकीट के मलावन स्थित इंडियन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में सीओ सकीट कृतिका सिंह  ने कहां के साइबर फ्रॉड से बचें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। जनपद एटा थाना क्षेत्र मलावन के अंतर्गत पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सकीट कृतिका सिंह ने कहा कि इस समय साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इसी प्रकार किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट भी सोशल मीडिया पर स्वीकार न करें। कोई व्यक्ति फोन करके ओटीपी मांगता है या किसी अन्य प्रकार से धोखाधड़ी करने का प्रयास करता है तो 1930 पर कॉल कर जानकारी दें। 

 



उन्होंने कहा कि आप सब एक निश्चित सीमा तक ही सोशल मीडिया का प्रयोग करें। तकनीकी के युग में इस समय लोग कई प्रकार से ठगी करने का प्रयास करते हैं। कॉल के माध्यम से अभिभावक को बताते हैं कि हमने आपके बच्चे को किडनैप कर लिया है। हुबहू उसकी आवाज में बात करते हैं और बच्चा घर पर न होने पर परिजन झांसे में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। कई जगह देखा गया है कि अपराधियों ने लोगों को डिजिटल तरीके से कमरे के अंदर या किसी अन्य स्थान पर कैद कर दिया। व्यक्ति के दिमाग को कंट्रोल करके हजारों लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं। इस स्थिति में लोग परेशान हो जाते हैं और कभी-कभी आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं। इसलिए सावधान और सतर्क रहें।

 थाना प्रभारी मलावन रोहित राठी ने कहा कि सभी बच्चों के पास जरूरी आपातकालीन नंबर जरूर होने चाहिए। अपनी दैनिक डायरी या किसी कॉपी में बच्चे इन नंबरों को लिखकर रख सकते हैं। विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति अपराध करता है या अपराधी है, तो उसकी शिकायत पुलिस से करें। स्वयं भी अपराध करने से बचें और कानून का पालन करें। जब तक 18 वर्ष की आयु नहीं हो जाती है, किसी प्रकार का वाहन न चलाएं। अपने परिजन से कहें कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें।

 कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाली मानवी, आकांक्षा, मुस्कान, अनुष्का और अंशिका को अमर उजाला की ओर से ज्ञानवर्धक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बहन सीमा, प्रबंध निदेशक डॉ एसपी सिंह, नीति आलोक व कुरावली नगर प्रचारक आकर्षण,ने  क्षेत्राधिकारी (C.O)सकीट कृतिका सिंह व मलावन थाना प्रभारी (S.H.O)रोहित राठी व पत्रकार बंधुओ को माल्या अर्पण व श्रीमत रामचरितमानस भेट की दीपक दीक्षित पत्रकार,सोनू यादव, चंद्रशेखर गौतम पत्रकार,अजय कुमार, वीनेश यादव पत्रकार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here