जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा पुलिस द्वारा जनपदवासियों से आग्रह किया जाता है कि होलिका दहन को शांतिपूर्वक मनाएं तथा सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें-
▪️होलिका दहन के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है, ऐसे में ध्यान दें की किसी भी हाई टेंशन बिजली के तार के नीचे या आस पास होलिका दहन न करें ।
▪️किसी प्रकार के बम पटाखे या ज्वलनशील पदार्थ उसमे न फेंके । किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए आवश्यक मात्रा में पानी की व्यवस्था उस स्थान पर कर लें ।
▪️होलिका दहन के दौरान बच्चों को दूर रखें, अकेले न जाने दें ।
▪️व्यस्त मार्केट, तंग गलियों, भीड़भाड़ वाले स्थानों या मुख्य मार्गों आदि पर होलिका दहन न करें ।
▪️होलिका दहन के लिए खुले या ऐसे स्थानों को चुने जहां दुघर्टना होने की संभावना न हो ।
▪️बांदा पुलिस की तरफ से सभी जनपदवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
No comments:
Post a Comment