बांदा, बबेरू क्षेत्र के उमरानी गांव में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर । - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, March 20, 2025

बांदा, बबेरू क्षेत्र के उमरानी गांव में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर ।

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा, बबेरू क्षेत्र के उमरानी गांव में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर । मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेंद्र सिंह ने फीता कटकर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी  भीड़, चिकित्सकों ने मरीज का किया स्वास्थ्य परीक्षण। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित लोगों का कार्ड भी बनाया गया। मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजो का ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया ,बलगम टी बी,और एड्स की जांच की गई, मरीज को दवाओं का किया गया वितरण।

कार्यक्रम के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि एचआईबी एवं सिफलिश के बारे में बिस्तर पूर्वक बताया एवं स्वास्थ शिविर परीक्षण में सारी जांचे कराई जा रही है।स्वस्थ शिविर में आए ग्रामीणों की जांचे कराई जा रही है उन्होंने कहा कि की "स्वास्थ्य अच्छा तो सब कुछ अच्छा है"


जिला छय रोग अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि टी बी के लक्षणों के बारे मे बताया और उन्होंने कहा कि आपकी निःशुल्क डॉट्स की जांच कराई जाती एवं  टी बी मरीजों को 500 रुपए भी मिलेगा।और सारी जांचे भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।


जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिशा बांदा बृजेंद्र कुमार ने एचआईबी एवं एड्स के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि इससे संबंधित समस्त जानकारी टोल फ्री नंबर 1097 में पूरी जानकारी मिलेगी।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेंद्र सिंह ने उमरहनी ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह, अधीक्षक बबेरू डॉक्टर ऋषिकेश,डॉ सिद्धार्थ,टीआईं से कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, विष्णु दीक्षित को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विनोद कुमार,मुन्नालाल प्रजापति  राकेश कुमार,अबरार बेग,वर्षा गुप्ता,रितांशु खरे,अशोक यादव विष्णु सिंह,फूल सिंह,अरविंद श्रीवास्तव,समेत स्वास्थ्य टीम मौजूद रही ।

 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here