यूरो किड्स श्रीनाथ विहार में धूमधाम से मनाया गया ग्रेजुएशन डे - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, March 22, 2025

यूरो किड्स श्रीनाथ विहार में धूमधाम से मनाया गया ग्रेजुएशन डे

 

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


आज यूरो किड्स श्रीनाथ विहार में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों डॉ नरेन्द्र गुप्ता, अकादमिक निर्देशिका श्रीमती वृंदा विजय जिनराल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी श्री शिवेंद्र श्रीवास्तव, और प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज श्री राजेंद्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने अतिथियों का बैच अलंकरण कर हार्दिक स्वागत किया | बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए उनके भावी जीवन के लिए आशिर्वचन दिए |



तत्पश्चात यूरो किड्स के नन्हे छात्र/छात्राओ को मुख्य अतिथियों द्वारा, ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया | जिनमें यूरो किड्स के पी०जी० कक्षा के बच्चों में प्रथम पुरस्कार यशस्वी निषाद, द्वितीय पुरस्कार मयंक यादव एवं तृतीय पुरस्कार तेजस्विनी प्रकाश और नर्सरी कक्षा के प्रथम पुरस्कार आरिज़ खान, द्वितीय पुरस्कार ईवान्या एवं तृतीय पुरस्कार आदित्य और यूरो जूनियर कक्षा के प्रथम पुरस्कार आर्या, द्वितीय पुरस्कार अक्षत एवं तृतीय पुरस्कार साम्भावि एवं यूरो सीनियर कक्षा के प्रथम पुरस्कार अनन्या, द्वितीय पुरस्कार प्रांजल यादव एवं तृतीय पुरस्कार आराध्या इसके अतिरिक्त अन्य सभी छात्र/छात्राओ को सर्टिफिकेट, मैडल और ट्राफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया | साथ ही कुछ छात्र/छात्राओ को विशेष पुरस्कार मोस्ट प्रोमीसिंग स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट पन्चुअल स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट डेलिगेंट स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट डिसेंट स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर एवं अभिभावक को एक्टिव पैरेंट ऑफ़ दी इयर अवार्ड से सम्मामित किया गया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओ व अभिभावकों में उत्साह और खुशियों का माहौल बना रहा।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ नरेन्द्र गुप्ता, अकादमिक निर्देशिका श्रीमती वृंदा विजय जिनराल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी श्री शिवेंद्र श्रीवास्तव, और प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज श्री राजेंद्र सिंह और शिक्षिकाएं कोपल यादव, हिमांशी गुप्ता, मेहरुन्निशा, अंशिका त्रिपाठी, अंशिका श्रीवास्तव, संदीपिका तिवारी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे | कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जब बच्चे और शिक्षक मिलकर मेहनत करते हैं, तो हर आयोजन यादगार बनता है



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here