जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जनपद में ईंद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं । जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0रिभा व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल ने शहर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस अवसर पुलिस जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा ने लोगों से बातचीत कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की साथ ही लोगों को ईद-उल-फितर पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । बता दें की पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है । सोशल मीडिया पर अफवाहों एवं भ्रामक खबरों पर सतत् निगरानी की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment