जिला संवाददाता रितिक रावत
लखनऊ सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 20/03/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने बलरामपुर अस्पताल के मेन गेट के पास पुराने कपड़ों की पोटली में आग लगा दी है। जिस पर मौके पर जाकर आग को बुझाया गया। मौके पर किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। आसपास खड़े लोगों से जानकारी की गई तो पता चला कि इस व्यक्ति नाम सलाउद्दीन है जो नशे का आदी है। यह किसी महिला के साथ बलरामपुर अस्पताल आया था। उक्त महिला को अस्पताल में छोड़कर पुनः अस्पताल परिसर से बाहर चला गया। कुछ समय पश्चात उपरोक्त व्यक्ति पुराने कपड़ों की पोटली लेकर आया और अस्पताल के मेन गेट पर रखकर उसमे आग लगा दी। आग से किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। प्रकरण के संबंध में और जानकारी की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
No comments:
Post a Comment