बरेली। अमन कमेटी के हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, March 28, 2025

बरेली। अमन कमेटी के हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

अरुण थॉमस की रिपोर्ट


बरेली। अलविदा की नमाज के अवसर पर अमन कमेटी के सदस्यों हिन्दू भाइयों ने संरक्षक अश्वनी ओबेरॉय , संस्थापक डॉक्टर कदीर अहमद के नेतृत्व में नमाजियों पर पुष्प वर्ष की और इमाम जामा मस्जिद जनाब खुर्शीद आलम साहब, डा नफीस, शोहेब जमात रज़ा मुस्तफा के मोइन खान को शाल पहनाकर, स्वागत किया, अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर क़दीर् अहमद ने सीओ किला, इंस्पेक्टर किला को भी शाल पहनाकर स्वागत किया



उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करते चले आ रहे है हिन्दू भाई भी मूसलिम भाइयों पर अलविदा की नमाज के बाद फूलों की बारिश कर रहे है डॉक्टर कदीर अहमद ने कहा कि अमन कमेटी हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देती है हमारे साथ अमर जीत भाई अश्वनी ओबेरॉय भाई और उनके हिन्दू भाई भी हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए नमाजियों पर फूलों की बारिश कर रहे है 


मनोज भारती ने कहां की होली पर मुस्लिम भाइयों ने परेशानियों की परवाह न करते हुए राम बारात और शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की तो हमारा भी फर्ज बनता है  मुस्लिम भाइयों पर जो रोजे रख कर अलविदा की नमाज पढ़ने आए है फूलों की बारिश करे उनका स्वागत करे। और अमन कमेटी के नदीम इकबाल ने कहा हिंदू ना कह कर कि हमारे हिंदुस्तानी भाई हैं इन लोगों ने जो मुसलमान पर फूलों की बारिश की है मैं उसका स्वागत करता हूं और हिंदू मुस्लिम एकता का हमेशा अमन कमेटी ने परिचय दिया है संदेश दिया है अमन कमेटी हमेशा बिना किसी भेदभाव के काम करती है अमन कमेटी में धारणा बना लिया कि हिंदू भाई मुसलमान की सहयोग करते हैं और मुसलमान भाई हिंदू के त्यौहार में सहयोग करते हैं हम सब एक हैं।


 अमन कमेटी के अश्वनी ओबेरॉय, मनोज भारती, संजीव् शर्मा, दिनेश बाजपेयी, नीरज रस्तोगी, पंकज सक्सेना, अमरजीत सिंह, नदीम इक़बाल, पकीज़ा खान, मोन खान, नदीम खां, अफसार खा, शाहरुख खान, डा सलीम अंसारी हाजी हसीन पप्पू, अनस, असलम, बिजली विभाग, आज एक गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिली अंत मे डा क़दीर् अहमद ने अपने सभी हिंदू भाईयों का शुक्रिया अदा किया।






 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here