बारां
एंकर:- होली पर्व को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात शाखा से शहर के प्रमुख चौराहों पर होते हुए फ्लैगमार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में यह फ्लैगमार्च किया गया, जिसमें पुलिस उपअधीक्षक राजेश चौधरी, कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान, एवं अन्य पुलिस जवान शामिल रहे।
फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का दौरा कर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि होली के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और प्रमुख चौकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि रंग खेलने के नाम पर जबरदस्ती करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment