श्रावस्ती
दिनांक 20 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृतम् शिविर का समापन उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर गोड़पुरवा विकास खण्ड सिरसिया जनपद श्रावस्ती में मुख्यातिथि विद्यालय के अध्यापक श्री अभिषेक पाण्डेय ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
मुख्यातिथि श्री अभिषेक पाण्डेय जी ने बताया कि संस्कृत भाषा भारत की आत्मा है, अपनी आत्मा से कोई भी अलग नहीं रह सकता है । कार्यक्रमाध्यक्ष विद्यालय के अध्यापक श्री बालकृष्ण जी ने बताया कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है, संस्कृत भाषा में ही हिन्दू, बौद्ध, जैन आदि धर्मों के प्राचीन धार्मिक ग्रंथ लिखे गए हैं । विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मोहिनी शुक्ला ने बताया कि संस्कृत भाषा में ही हिन्दुओं के सभी पूजा-पाठ और धार्मिक संस्कार किए जाते है अतः संस्कृत का ज्ञान सभी के लिए अति आवश्यक है ।
विद्यालय के अध्यापक इन्द्राबहादुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्कृत भाषा में ही भारतीय ज्ञान विज्ञान की रचनाएं हुई हैं, इसलिए सभी को संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए । सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्रा खुशी, अंशिका, दीक्षा तथा रविन्द्र आदि ने गाया । कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रशिक्षक डॉ० बृजेश कुमार ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्र एव छात्राएं उपस्थिति रहें।
No comments:
Post a Comment