जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भुवनेश्वर: महानदी जल विवाद को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कल छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस मुद्दे पर चर्चा की, वहीं रविवार को बीजेडी ने इस मुद्दे पर कटाक्ष किया। इसके बाद कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बीजेडी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘‘जब बीजीडी सत्ता में थी तो उन्होंने समाधान के लिए चर्चा नहीं की।’’ '2016 में केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।' "वे वार्ता के लिए केवल एक बार गए, दो बार नहीं।" वे राजनीतिक लाभ के लिए न्यायाधिकरण गए, जो काफी समय तक चला। आज वे इसके विपरीत कह रहे हैं, उन्होंने महानदी पर खूब राजनीति की है। "हमारी सरकार को अब और कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है।" हमारी सरकार इसका समाधान करेगी? एक अलग राज्य व्यक्ति के कहने पर ऐसा किया।
No comments:
Post a Comment