बाँदा,आज युवा प्रतियोगी परीक्षा का भव्य समागम हुआ " - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, March 31, 2025

बाँदा,आज युवा प्रतियोगी परीक्षा का भव्य समागम हुआ "

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 

 


बाँदा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिन्दवारी के यशस्वी विधायक युवा हृदय सम्राट जल शक्ति राज्यमंत्री माननीय रामकेश निषाद जी युवाओं को अपनी ऊर्जा शिक्षा की दिशा में लगाने एवं बड़ी परीक्षाओं में सफल हो कर विधान सभा का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया निःशुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओ को जागरूक किया एवं उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में चयनित गगनदीप गुप्ता तिंदवारी, देव द्विवेदी परसौडा, मनीष कुशवाहा तिंदवारी, शोभित द्विवेदी खौडा,विकाश गुप्ता तिन्दवारी,अग्निवीर में चयनित कुलदीप सिंह गौर सैमरी, शैलेश कुमार उमरपुर को मेडल पहना कर शील्ड दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



आज के परीक्षा में प्रथम स्थान संध्या कुशवाहा मिरगहनी,  द्वितीय स्थान गगन दीप तिंदवारी, तृतीय स्थान छवि लाल तिन्दवारी ने प्राप्त किया।  डीएसपी राजू निषाद जी एवं डॉ अनिल त्रिपाठी जी ने बच्चों को सिविल सेवा में तैयारी करने वालों की काउंसिलिंग की।



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  पदम श्री सम्मानित श्री उमाशंकर पाण्डेय जी (जल योद्धा) श्री राजनारायण द्विवेदी जी, मण्डल अध्यक्ष अनूप तिवारी जी,जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी जी,  चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू जी,राजू सिंह फौजी साहब, वीरेन्द्र सिंह फौजी साहब, अवधेश जी( rss) आशाराम गुप्ता जी, अभय प्रताप सिंह परिहार साहब, अनन्त प्रसाद मिश्रा जी,कुरौली प्रधान रत्नेश जी, पूर्व प्रधान विवेक सिंह जी, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा जी,हमारे गुरू जी डॉ अनिल त्रिपाठी सर, सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ समाज सेवी बन्धु उपस्थित रहे। 

   कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले रामप्रताप दीक्षित महाविद्यालय परिवार एवं सभी कार्यकर्ताओं का हृदय तल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।

 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here