जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा आज दिनांक 29.03.2025 को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदया, श्रीमती जे0 रीभा की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। जनपद में वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जायेगा। जिसमें 13 विभाग मिलकर कार्य करेगें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त विभागों को आदेशित किया गया कि शेष संवेदीकरण बैठकों को समय संे पूर्ण किया जाये। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को ओदेशित किया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को समाप्त किया जायें एवं निरोधात्मक कार्यवाही प्राथमिकता से सम्पन्न करना सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग - शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव एवं साफ-सफाई की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगी तथा पेंिटग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम शुद्व पेय जल के विषय में जानकारी दी जायेगी। बच्चो को फुल बाजू के कपडों का वितरण कर पहनने हेतु प्रेरित करना।
ग्राम्य विकास विभाग- जनपद के समस्त ग्रामों में कार्ययोजनानुसार नालियो की सफाई, झाडियों की कटाई, एण्टी लार्वा दवा का छिडकाव, जल भराव का निस्तारण, शुद्व पेय जल की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य हेतु समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास संवा पुष्टाहार विभाग- समस्त ब्लाको एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्य कत्रियों द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर एवं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर मच्छर पनपने की परिस्थितियों को नष्ट करने व मच्छरों से बचाव के विषय में जानकारी दी जायेगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हिीकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा। घर घर भ्रमण के दौरान आशा आंगनवाडी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, खॉसी जुकाम के रोगियों की सूची, क्षय रोग ग्रसित लक्षणों वाल व्यक्तियो की सूची जॉच हेतु तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेगी एवं बुखार होने पर 108 एम्बुलेन्स केा प्रयोग कर चिकित्सालय में उपचार के विषय में लोगों को जानकारी दी जायेगी।
नगर पालिका परिषद बांदा- नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, मच्छर से बचाव हेतु फॉगिंग एवं नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया जायेगा।
कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग- समस्त ग्रामों में सुअर पालकों को संचारी रोगों से बचाव के विषय में संवेदीकरण किया जायेगग साथ ही जनसमुदाय को चूहा, छछूंदर सें फैलने वाले रोग लेप्टोस्पाइरोसिस एव स्क्रब टाइफस के बारे में जागरूक किया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जनपद स्तर से समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं मलेरिया फाइलेरिया निरीक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 अजय कुमार, डा0 डी0सी0 दोहरे, जिला विकास अधिकारी, एस0एम0ओ0 डा0 वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री विजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, श्री प्रदीप कुमार, एवं जिला पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान विभाग ंके विभागाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों तथा समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ0/स्वा0 केन्द्र तथा बी0पी0एम0, वी0सी0पी0एम0ं ने प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment