जिला संवाददाता संजू सिलावट
एकर-गोटेगांव नगर में आज चैत्र नवरात्र हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन सभी जगह हो रहे हैं सिंधी समाज के द्वारा भी अपने भगवान झूलेलाल जी का प्रकटौत्सव आज के दिन मनाया जाता है सिंधी कॉलोनी में स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल जी की पूजा आराधना महा आरती को प्रात वहां से भगवा ध्वजों से सुसज्जित भव्य वाहन रैली निकाली गई
जिसमें अनेक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन सभी बंधु श्वेत वस्त्र धारण कर रैली की शोभा बढ़ा रहे थे सभी,सिंधी कॉलोनी, रिपटा परिसर , पथरिया कुआं,श्रीदेव ठाकुरबाबा मंदिर,मुख्य बाजार,राम मंदिर भगतराम चौक,पेट्रोल पंप फव्वारा चौक पर ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए खुशियों का इजहार किया एवं एक दूसरे को भगवान झूलेलाल जी के उत्सव की बधाई दी आयो लाल झूलेलाल के उच्चारण से वातावरण धर्म मय हुआ इस दौरान भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment