बांदा - गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम,के तहत प्रभात फेरी स्वच्छता शपथ व सफ़ाई अभियान का सफल संचालन किया गया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, March 31, 2025

बांदा - गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम,के तहत प्रभात फेरी स्वच्छता शपथ व सफ़ाई अभियान का सफल संचालन किया गया


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



बांदा - दिनांक 16.03.2025 से 31.03.2025 तक जनपद बांदा के अन्तर्गत ( विभिन्न विद्यालयों एवं बांदा महत्सव में) को आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बांदा के छात्रों के साथ " गंगा स्वच्छता पखवाड़ाकार्यक्रम, 2025" के तहत प्रभात फेरी, स्वच्छता शपथ एवं सफाई अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में जिला गंगा समित बांदा वन प्रभाग, बांदा एवं नगर पालिका परिषद, बांदा के सहयोग से स्वच्छता रैली आदर्श बजरंग इण्टर कालेज से चलकर पीलीकोठी, छावनी चौराहा एवं बाबूलाल



चौराहा से होते हुए आदर्श बजरंग इण्टर कालेज में समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, श्री अभिशेक खरे जिला कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन, श्री मेहन्त प्रसाद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,


श्री मिथलेश पाण्डेय प्राचार्य, श्री उपेन्द्र कमार बुन्देला, वन विभाग एवं श्री जयवीर सिंह यादव, जिला गंगा समिति, बांदा आदि के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न कराया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here